10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कर्मियों की वजह से घंटो लगा जाम

-रात की बजाय दिन में व्यस्ततम मागार्ें में गंदगी की होती है सफाईप्रतिनिधि, कटिहारशहीद चौक पर जाम लगना तो आम बात है. एक ओर जिला प्रशासन शहीद चौक एवं शहर के विभिन्न मार्गों में लगने वाले जाम से निबटने के लिए हर संभव प्रयास करती है. दूसरी ओर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर जाम […]

-रात की बजाय दिन में व्यस्ततम मागार्ें में गंदगी की होती है सफाईप्रतिनिधि, कटिहारशहीद चौक पर जाम लगना तो आम बात है. एक ओर जिला प्रशासन शहीद चौक एवं शहर के विभिन्न मार्गों में लगने वाले जाम से निबटने के लिए हर संभव प्रयास करती है. दूसरी ओर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर जाम लगाने की वजह बन रही है. बुधवार को शहीद चौक पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सदर अस्पताल रोड की ओर जाने वाले मार्ग बमुश्किल निगम के गेट से महज कुछ दूरी पर निगम का ट्रैक्टर लगा हुआ था और निगम कर्मी कचरा उठा रहे थे. इस कारण शहीद चौक तक जाम लग गया. सुबह 11 बजे से लेकर एक बजे तक उस मार्ग पर आवाजाही बढ़ जाती है और उसी दौरान शहर के विभिन्न मार्ग पर निगम के ट्रैक्टर सहित अन्य वाहन कूड़ा कचरा उठाने का काम करती है. जिस कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. शहर की सफाई सुबह होनी चाहिए न कि जब चाहे निगम कर्मी सफाई पर निकल पड़े है. -पंच फाउंडेशन के कर्मी निगम ने शहरी क्षेत्र के नौ वार्ड 30, 31, 32,33, 37, 20,29, 27, 28 की सफाई का जिम्मा एक एनजीओ पंच फाउंडेशन को निविदा पर दिया है. लेकिन पंच फाउंडेशन के सफाई कार्य बहुत ही धीमी गति से होती है. पंच फाउंडेशन के अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड में समय सीमा नहीं है जिस कारण कभी भी उसके वाहन मुख्य मार्ग पर अपनी गाड़ी को लगाकर कुड़ा कचरा उठाते है जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है. -कहते हैं मेयरमामले में मेयर विजय सिंह ने कहा कि पंच फाउंडेशन के पदाधिकारी से बात कर कार्य को समय सीमा में करने का निर्देश दिया जायेगा जिससे लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें