झूठे मुकदमा में फंसाने का विरोध करेगी भाकपा माले

डंडखोरा: मोंगरा फाटक के समीप सिकमी बटाईदार को हत्या करने तथा सिकमी बटाईदार के बेदखली के खिलाफ संघर्ष करने वाले बिटका हेंब्रम एवं संजय बेसरा को दुष्कर्म के झूठे मुकदमा में फंसाने के विरोध में भाकपा माले आंदोलन करेगी. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को भाकपा माले की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 9:02 PM

डंडखोरा: मोंगरा फाटक के समीप सिकमी बटाईदार को हत्या करने तथा सिकमी बटाईदार के बेदखली के खिलाफ संघर्ष करने वाले बिटका हेंब्रम एवं संजय बेसरा को दुष्कर्म के झूठे मुकदमा में फंसाने के विरोध में भाकपा माले आंदोलन करेगी. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को भाकपा माले की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया.

पार्टी के प्रधान सचिव बाबू राम हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में माले के राज्य परिषद सदस्य कामरेड असगर अली ने खास तौर पर भाग लिया. बैठक में आगामी 11 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में जन जागरण सभा व रैली आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

माले नेता श्री अली एवं हेंब्रम ने बताया कि सिकमी बटाई जमीन पर 48 डिसमिल के तहत कायमी हक,लाल कार्ड, भूदान जमीन पर दखल-कब्जा एवं कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे पर यह आंदोलन होगा. बैठक में तल्लू सोरेन, गणेश मुर्मू, श्रवण सोरेन, बबलू मरंडी, मनोज हंसदा, रमेश मुर्मू, गणेश ठाकुर, फागु मरंडी, संजय बेसरा, बिटका हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version