मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
फोटो नं. 36 कैप्सन-प्रदर्शन करते सांख्यिकी स्वयं सेवक.प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को सैकड़ों मान्यता प्राप्त स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बिहार द्वारा पूर्व में मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक को आश्वासन दिया गया […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-प्रदर्शन करते सांख्यिकी स्वयं सेवक.प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को सैकड़ों मान्यता प्राप्त स्वयंसेवकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बिहार द्वारा पूर्व में मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक को आश्वासन दिया गया था कि सरकार जल्द ही आप सबों की सेवा स्थायी किया जायेगा तथा 60 वर्षों की सेवा लिया जायेगा. आश्वासन के बाद सभी स्वयंसेवक मुख्यमंत्री के बातों को लेकर समय का इंतजार करते रहे, लेकिन समय अवधि बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री के बातों का विश्वास उठ गया तो सूबे के सभी सांख्यिकी स्वयंसेवक ने चक्का जाम प्रदर्शन करने की ठानी तथा प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पहुंचाने की बात कही. मांगों को लेकर स्वयंसेवक ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किया तथा आगे भी प्रदर्शन जारी रखने की बात कही. कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी कोढ़ा अनित कुमार को अपनी मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुन्ना कुमार, अंजनी कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार, जाबीर हुसैन, अमित कुमार, सुजीत कुमार, सिकंदर रविदास, अभिषेक कुमार, कैलाश कुमार यादव, नीरज कुमार, अब्दुल रहमान के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित थे.