profilePicture

सीमांचल के यात्रियों ने किया हंगामा

-ट्रेन के कुछ बोगियों में पानी नहीं रहने के कारण गुस्साये थे यात्रीफोटो संख्या-14 कैप्सन-हंगामा करते यात्री प्रतिनिधि, कटिहार दिल्ली से भाया कटिहार होते हुए जोगबनी व राधिकापुर जाने वाली ट्रेन के कुछ बोगियों में पानी नहीं रहने के कारण यात्रियों ने कटिहार प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा किया व इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक से की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

-ट्रेन के कुछ बोगियों में पानी नहीं रहने के कारण गुस्साये थे यात्रीफोटो संख्या-14 कैप्सन-हंगामा करते यात्री प्रतिनिधि, कटिहार दिल्ली से भाया कटिहार होते हुए जोगबनी व राधिकापुर जाने वाली ट्रेन के कुछ बोगियों में पानी नहीं रहने के कारण यात्रियों ने कटिहार प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा किया व इसकी शिकायत स्टेशन प्रबंधक से की. रेल यात्री मो कैसर, इमरान, अतहर, जावेद जो अररिया, पूर्णिया व फारबिसगंज के निवासी है. उसने बताया कि आनंद बिहार में ही ट्रेन के कुछ बोगियों में पानी नहीं थी जिसकी शिकायत यात्रियों ने आनंद बिहार में किया. जहां स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि आगे मिल जायेगा. इसके बाद यात्रियों ने गाजियाबाद, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय यहां तक कि पटना तक के स्टेशन पर शिकायत की लेकिन उसके बॉगी में पानी नही आया. अंतत: कटिहार स्टेशन पर उक्त कोच में पानी डाला गया. यात्रियों ने ट्रेन में गंदगी की भी शिकायत की. शिकायत मिलते ही स्टेशन राम करण राम ने कहा कि यात्रियों की शिकायत दर्ज कर वरीय पदाधिकारी को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version