हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोढ़ा. कोढ़ा थाना पुलिस ने महादलित के हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जानकारी के मुताबिक बावनगंज गांव में बीते वर्ष 22 मार्च को चार सौ रुपये के विवाद में गांव के ही जंगी राय एवं पुत्र कृष्णा राय ने महादलित परिवार के शत्रुघन ऋषि (40) की हत्या गला मरोड़ कर कर […]
कोढ़ा. कोढ़ा थाना पुलिस ने महादलित के हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जानकारी के मुताबिक बावनगंज गांव में बीते वर्ष 22 मार्च को चार सौ रुपये के विवाद में गांव के ही जंगी राय एवं पुत्र कृष्णा राय ने महादलित परिवार के शत्रुघन ऋषि (40) की हत्या गला मरोड़ कर कर दिया था.
मामले को लेकर मृतक के पत्नी विरमा देवी के फर्द बयान पर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 45/14 धारा 302, 3 (1) (10) (11) एवं अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. तबसे लेकर कोढ़ा थाना पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी.
लेकिन आरोपी फरार थे. गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर बावनगंज गांव से कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कृष्णा राय को गिरफ्तार करने में सफल रही.