जिप अध्यक्ष ने मेला का लिया जायजा
फोटो नं. 34 कैप्सन – मेला पहुंचे जिप अध्यक्ष अंजली देवी व अन्य.मनिहारी. जिला परिषद अध्यक्ष अंजली देवी ने गंगा तट पर आयोजित यज्ञ स्थल व मेला स्थल का जायजा शुक्रवार को लिया. जिला परिषद अध्यक्ष ने यज्ञ स्थल पर स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा की दर्शन के लिए जिप अध्यक्ष ने भव्य मेला का भी […]
फोटो नं. 34 कैप्सन – मेला पहुंचे जिप अध्यक्ष अंजली देवी व अन्य.मनिहारी. जिला परिषद अध्यक्ष अंजली देवी ने गंगा तट पर आयोजित यज्ञ स्थल व मेला स्थल का जायजा शुक्रवार को लिया. जिला परिषद अध्यक्ष ने यज्ञ स्थल पर स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमा की दर्शन के लिए जिप अध्यक्ष ने भव्य मेला का भी निरीक्षण किया. उन्होंने महारूद्र यज्ञ व भव्य मेला के आयोजन पर कमेटी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कमेटी की ओर से महारूद्र यज्ञ व भव्य मेला का सफल संचालन किया गया है.