कदवा: कदवा प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के अभाव के कारण यहां के लोग गंभीर बीमारी से दिन प्रतिदिन पीडि़त होते जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा आमजनों को पेयजल उपलब्ध कराने का भार पीएचइडी विभाग पर सौंपा है. परंतु हकीकत तो यह है कि पेयजल यहां के लोगों को नहीं मिल रही है.
पेयजल आपूर्ति के नाम पर सोनैली स्थित कटिहार मोड़ के समीप पानी टंकी वर्षों पूर्व लगाया गया है, परंतु इसके सुचारु रूप से नहीं चलने के कारण यह आमलोगों के लिये बेकार साबित हो रहा है. इस बात को लेकर सोनैली ग्राम के दर्जनों लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत भी लिखित रूप से किया परंतु स्थिति यथावत बनी हुई है.
वहीं प्रखंड मुख्यालय कदवा के प्रांगण में वर्ष 2010-11 में लगभग एक करोड़ की लागत से पानी टंकी का निर्माण पश्चात उद्घाटन किये जाने के बाद भी जलापूर्ति सेवा चालू नहीं हो सका, जो प्रखंड मुख्यालय की शोभा बढ़ा रहा है. बहरहाल इस क्षेत्र के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं.