सेवानिवृत्त हुए पंचायत सचिव, दी विदाई

प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के ट्राइसेम भवन के सभा कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसका संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने की. बैठक में सेवानिवृत्त सैदूर रहमान को भावभीनी विदाई दी गयी. वहीं प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने कहा सैदूर रहमान की कार्यकाल कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, बारसोईप्रखंड के ट्राइसेम भवन के सभा कक्ष में शनिवार को प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. इसका संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने की. बैठक में सेवानिवृत्त सैदूर रहमान को भावभीनी विदाई दी गयी. वहीं प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने कहा सैदूर रहमान की कार्यकाल कम समय में सराहनीय है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित ने पंचायत सचिव को सम्मानजनक उपहार देकर विदाई दी गयी और कहा कि इनकी कार्यकाल सराहनीय है और उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ताकि अपने परिवार के साथ सुख-शांति एवं खुशहाल रहे. इस अवसर पर पंचायत सचिव अब्दुल रकिब, रेहानुल हक, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार जयसवाल, भगवान सिंह, अफजल अली, मो सिद्धीक, नवल किशोर सिंह, महिसउर रहमान, मुजाहिद हुसैन, असारू राय, कनीय अभियंता राजा गौतम कार्यपालक सहायक, चिंटू पाल, परवेज अख्तर, प्रफुल्लो कुमार दास, प्रधान सहायक ददन सिंह, मो मोती आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version