पंजीकरण नहीं करने पर भड़के नि:शक्त, किया हंगामा
बरारी: प्रखंड में आयोजित नि:शक्ता शिविर में आये नि:शक्तों के आवेदन पर पंजीकरण नहीं किये जाने को लेकर नि:शक्तों ने जम कर हो हंगामा किया. बीच-बचाव में पहुंचे बरारी पंचायत के उपमुखिया धनजीत यादव, भाजपा के जिला व्यावसायिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद साह, समाजसेवी मनोज सिंह आदि के बीच-बचाव करने पर लोग शांत हुए. इस बीच […]
बरारी: प्रखंड में आयोजित नि:शक्ता शिविर में आये नि:शक्तों के आवेदन पर पंजीकरण नहीं किये जाने को लेकर नि:शक्तों ने जम कर हो हंगामा किया. बीच-बचाव में पहुंचे बरारी पंचायत के उपमुखिया धनजीत यादव, भाजपा के जिला व्यावसायिक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद साह, समाजसेवी मनोज सिंह आदि के बीच-बचाव करने पर लोग शांत हुए.
इस बीच सभी नि:शक्तों ने चिकित्सक को घेर लिया और छूटे हुए दो सौ आवेदन के नि:शक्तों ने डॉक्टर से जांच कर प्रमाण पत्र लेने पर अड़ गये.
सिविल सर्जन से लोगों ने बात की. सिविल सर्जन ने उपमुखिया धनजीत यादव को आश्वस्त कर कहा कि अगली शिविर आयोजित कर शेष नि:शक्तों के आवेदन की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जायेगा. सीएस के आश्वासन के बाद सभी नि:शक्तों अपने परिजनों के साथ देर संध्या अपने घर लौट गये.