पत्रकार पर हमले की निंदा

प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड मुख्यालय में धरना कर्मियों द्वारा पत्रकार पर किये गये हमले की निंदा ओर भर्त्सना हो रही है. इसमें राजनीतिक, सामाजिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकार पर किये गये अभद्र व्यवहार एवं हमले की घोर निंदा की जा रही है. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत सिंह ने पत्रकार पर किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि, बरारीबरारी प्रखंड मुख्यालय में धरना कर्मियों द्वारा पत्रकार पर किये गये हमले की निंदा ओर भर्त्सना हो रही है. इसमें राजनीतिक, सामाजिक, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पत्रकार पर किये गये अभद्र व्यवहार एवं हमले की घोर निंदा की जा रही है. प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रंजीत सिंह ने पत्रकार पर किये गये हमले को शर्मनाक बताते हुए ऐसी पुनरावृत्ति नहीं हो, जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व जिला किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी ने बरारी प्रखंड परिसर में धरना कर्मियों द्वारा किये गये पत्रकार पर हमले की घोर निंदा की है. वरिष्ठ समाजसेवी वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता अजीत सिंह ने पत्रकार पर किये गये हमले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है. मजदूर संघ इंटक के प्रदेश मंत्री अर्जुन यादव ने प्रखंड परिसर में पत्रकार पर किये गये हमले की निंदा करते हुए इसे अमानवीय करार दिया. ज्ञात हो कि पांच फरवरी को एक पत्रकार पर अचानक किये गये हमले को लेकर प्रखंड क्षेत्रों सहित जिलास्तर पर इसकी घोर निंदा की जा रही है. पत्रकार समाज का आइना है और उसे उसके कार्य क्षेत्र में बाधा पहुंचाने वाले ऐसे व्यक्ति पर प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई होना अनिवार्य है, नहीं तो कलम चलाने वाले पत्रकार पर ऐसे ही हमले होते रहें, तो समाज को आइना दिखाने वाले सरकार एवं जनप्रतिनिधि तक उनकी बात पहुंचाने वाले मीडिया का भरोसा उठ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version