अधिकारी नहीं सुनते गरीबों की बात: महबूब
फोटो नं. 35 कैप्सन-भाकपा माले के जिला स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित पूर्व विधायक महबूब आलम व अन्य.प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई प्रखंड स्थित चूड़ी पट्टी सामुदायिक भवन मुसाफिर खाना में शनिवार को भाकपा माले की एक जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मो असगर अली ने की. कार्यक्रम में पोलित ब्योरा के सदस्य कॉमरेट […]
फोटो नं. 35 कैप्सन-भाकपा माले के जिला स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित पूर्व विधायक महबूब आलम व अन्य.प्रतिनिधि, बारसोईबारसोई प्रखंड स्थित चूड़ी पट्टी सामुदायिक भवन मुसाफिर खाना में शनिवार को भाकपा माले की एक जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मो असगर अली ने की. कार्यक्रम में पोलित ब्योरा के सदस्य कॉमरेट धीरेंद्र झा भी उपस्थित थे. मंच पर भूमि अधिग्रहण संशोधन अध्यादेश वापस लो, नरेंद्र मोदी के ट्रांसपोरेट सांप्रदायिक में सुबेर को ध्वस्त करो के नारों के बैनर लगाये गये थे. सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे. मुसाफिर के अंदर तथा बाहर परिसर कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था. सम्मेलन में कॉमरेड अली असगर, कुद्दुश अली, खिदिर बख्श, विटका हेंब्रम, आसेद, उमेश यादव, मंगलू, मुसा, इम्तियाज, महबूब आलम आदि उपस्थित थे. वहीं श्री महबूब ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की राज्य सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. गरीबों का सरकारी दफ्तरों में शोषण किया जाता है. बासगीत परचा, राशन कार्ड, बेदखली, बंदोबस्ती, प्रशासनिक पदाधिकारियों की मनमानी चल रही है. अफसरशाही का बोलबाला है. कटिहार के डंडखोरा में सिकमी बटाई की लड़ाई का नेतृत्व दोनों पक्षों में झूठा मुकदमा कर पुलिस के द्वारा फंसाया गया है. वहीं कॉमरेड धीरेंद्र झा, महबूब आलम ने संयुक्त रूप से कहा अगर मांग हमारी मांगों को पुरा नहीं किया गया, तो भाकपा माले के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे.