स्पेशल ट्रेन का निरीक्षण
कटिहार. रेलवे के वरीय वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर एसीएम एसएन तिवारी के नेतृत्व में स्पेशल ट्रेन चला कर औचक निरीक्षण किया गया. इसके दरम्यान 106 बिना टिकट यात्रियों एवं बिना बुक किये सामानों को पकड़ा गया, जिसे जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. जुर्माने की कुल राशि 32 हजार 390 रुपये रेलवे राजस्व की प्राप्ति […]
कटिहार. रेलवे के वरीय वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर एसीएम एसएन तिवारी के नेतृत्व में स्पेशल ट्रेन चला कर औचक निरीक्षण किया गया. इसके दरम्यान 106 बिना टिकट यात्रियों एवं बिना बुक किये सामानों को पकड़ा गया, जिसे जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. जुर्माने की कुल राशि 32 हजार 390 रुपये रेलवे राजस्व की प्राप्ति हुई. यह औचक निरीक्षण कटिहार-कुमेदपुर-बारसोई रेलखंड के लाभा एवं आजमनगर स्टेशन पर की गयी. इस निरीक्षण में कटिहार के सीएमआइ कुमार जितेंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह, फनी भूषण कुमार सहित टीटीइ आरपी सिंह सहित अन्य टीटीइ एवं आरपीएफ, जीआरपी पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.