सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 3.10 लाख की लूट

सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 3.10 लाख की लूट

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 8:59 AM

कटिहार: सहायक थाना क्षेत्र के कारी कोसी बांध पर अज्ञात दो अपराधियों ने शनिवार को सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 3.10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश में जुट गयी.

इधर लूट की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश करते हुए पीड़ित से भी पूछताछ की और थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी मो नय्यर गांव में सेंट्रल बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी संचालित करता है. वह शनिवार को कटिहार से 3.10 लाख हजार रुपये की निकासी कर सीएसपी केंद्र सुखासन जा रहा था. तकरीबन 12.50 बजे पर कारी कोसी बांध पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर उससे रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश में जुट गये. इधर लूट की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ अमरकांत झा कारी कोसी बांध पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश करते हुए पीड़ित संचालक से पूछताछ की तथा थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये. सहायक थानाध्यक्ष ने पीड़ित संचालक मो नय्यर के बयान पर स्थानीय थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version