भूमि माफिया पर नकेल लगाना जरूरी : एसपी
कटिहार: जिले में इन दिनों जमीनी विवाद में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी छत्रनील सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक की. बैठक में एसपी छत्रनील सिंह ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में भू माफियाओं को चिन्हित करे और चिन्हित कर उसके […]
कटिहार: जिले में इन दिनों जमीनी विवाद में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी छत्रनील सिंह ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक की. बैठक में एसपी छत्रनील सिंह ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में भू माफियाओं को चिन्हित करे और चिन्हित कर उसके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. एसपी श्री सिंह ने बताया कि भू माफिया जमीनी विवाद में हत्या भी कर रहे है.
भू माफिया पर अंकु श लगने के पश्चात एक तो जिले में जमीनी विवाद पर हो रही घटना पर भी अंकुश लगेगा. मौके पर एएसपी छोटे लाल ठाकूर, एसडीपीओ कटिहार राकेश कुमार, एसडीपीओ बारसोई चंद्रिका प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के एन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष टुनटून पासवान, मनसाही थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, मनिहारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजन कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, रौतारा थानाध्यक्ष अमृतलाल वर्मन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.