वृद्धा का पैर कुचला, सड़क जाम

फलका: पोठिया ओपी अंतर्गत मुख्य बाजार के समीप स्टेट हाइवे-77 पर सोमवार को सड़क पार करने के दौरान 50 वर्षीय वृद्धा ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना में पोठिया निवासी चंदेश्वरी मालाकार की पत्नी गुरुपति देवी का दोनों पांव जख्मी हो गया. खबर मिलते ही ग्रामीण व परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:14 AM
फलका: पोठिया ओपी अंतर्गत मुख्य बाजार के समीप स्टेट हाइवे-77 पर सोमवार को सड़क पार करने के दौरान 50 वर्षीय वृद्धा ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दुर्घटना में पोठिया निवासी चंदेश्वरी मालाकार की पत्नी गुरुपति देवी का दोनों पांव जख्मी हो गया. खबर मिलते ही ग्रामीण व परिजन ने जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.

उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया, जहां उसकी हालत काफी गंभीर है. इधर घटना के विरुद्ध में पोठिया के ग्रामीण व परिजन उग्र होकर कुरसेला फारबिसगंज सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने घायल महिला के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे. उग्र ग्रामीणों ने सड़क के बीच लकड़ी व बांस रखकर यातायात बाधित कर दिया. वहीं चार घंटे तक सड़क जाम होने के बावजूद कोई प्रशासनिक या प्रतिनिधि घटना स्थल पर नहीं पहुंचा. हालांकि, भंगहा के समीप दुर्घटना करने वाले ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ कर फलका पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

समाचार लिखे जाने तक जाम जारी था. जाम के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. आने-जाने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को दोपहर पोठिया के गुरुपति देवी बाजार से घर आ रही थी. इसी दौरान बीआर-11जे-5379 नंबर की ट्रक बालू लाद कर कुरसेला से मीरगंज की ओर जा रहा था. इसी बीच वृद्धा ट्रक की चपेट में आ गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

Next Article

Exit mobile version