313 को मिला विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र

313 को मिला विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:33 PM

प्रतिनिधि, अमदाबाद नगर पंचायत अमदाबाद प्लस टू इंद्रावती उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षकों के बीच विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बीईओ अरविंद कुमार सिन्हा ने गुरुवार को किया. प्रमाणपत्र लेने वाले शिक्षकों ने बताया कि पूर्व में उनका विभागीय स्तर से सक्षमता परीक्षा हुई थी उसके बाद उन्हें विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया है. बीईओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने होने वाले विभिन्न विद्यालयों के कक्षा एक से पांच, कक्षा 6 से 8, कक्षा नौ से वर्ग दस एवं 11वीं से 12वीं के कुल 313 शिक्षकों के बीच विशिष्ट शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र वितरण के मौके पर बीआरपी रामधन मंडल, इंद्रावती उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बाबूलाल चंद्र मंडल, बीआरसी अमदाबाद के अकाउंटेंट अवकाश कुमार, शिक्षक प्रशांत कुमार मंडल, मुकेश कुमार सिंह, जयनाथ सिंह, शिक्षिका सविता कुमारी, चंद्रिका कुमारी, मोनिका कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक- शिक्षिका मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version