गया मोदी लहर पड़ा कहर – प्रमुख, दिल्ली में आप की शानदार जीत एवं बीजेपी की करारी हार पर प्रतिक्रिया
प्रतिनिधि, बारसोई, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में आप की शानदार जीत एवं बीजेपी की करारी हार पर प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. प्रमुख श्री अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 का मोदी लहर अब गया. दिल्ली का यह परिणाम बीजेपी पर कहर बन कर पड़ा […]
प्रतिनिधि, बारसोई, दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम में आप की शानदार जीत एवं बीजेपी की करारी हार पर प्रखंड प्रमुख हाजिक हसन अंसारी ने दिल्ली की जनता को बधाई दी है. प्रमुख श्री अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 का मोदी लहर अब गया. दिल्ली का यह परिणाम बीजेपी पर कहर बन कर पड़ा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को जो सपने दिखाये थे तथा जो वादे किये थे. उनमें से वह एक भी पूरा नहीं कर पायी. जिसका करारा जवाब दिल्ली की जनता ने दिया है तथा बीजेपी पर यह वादा न पूरा करने का कहर पड़ा है. जिससे बीजेपी अब नहीं उबर पायेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने यह बता दिया कि वादा खिलाफी का परिणाम क्या होता है. वहीं श्री अंसारी ने आप के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे भी जनता से जो वादे किये हैं, उसे पूरा करने को तैयार हो जाएं, अन्यथा आने वाले समय में उसे भी जनता सिखलायेगी.