राकांपा का विशाल जन आक्रोश धरना आज

आबादपुर . बारसोई अनुमंडल के प्रांगण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विशाल जन आक्रोश धरना आज होने जा रहा हे. पार्टी के अनुमंडल प्रवक्ता मो आफताब ताज के अनुसार इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस हेतु पूरे अनुमंडल स्तर पर व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया है तथा सभी कार्यकर्ता पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

आबादपुर . बारसोई अनुमंडल के प्रांगण में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विशाल जन आक्रोश धरना आज होने जा रहा हे. पार्टी के अनुमंडल प्रवक्ता मो आफताब ताज के अनुसार इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस हेतु पूरे अनुमंडल स्तर पर व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया है तथा सभी कार्यकर्ता पार्टी के बारसोई अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार राय के नेतृत्व में एकजुट होकर धरने के मंच से अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष क्षेत्र की जन समस्या को रखेंगे तथा उनसे इस ओर हल निकालने की मांग करेंगे. श्री राय के अनुसार उक्त विशाल धरने में पूर्व मंत्री एवं एनसीपी नेता कदवा हिमराज सिंह एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा इशरत परवीन भी शिरकत कर रही है तथा उनके द्वारा भी अनुमंडल पदाधिकारी से हमारी मांगों के प्रति ध्यान आकृष्ट करने का प्रस्ताव रखा जायेगा. पार्टी प्रवक्ता के अनुसार यह धरना कार्यक्रम भ्रष्ट अफसरशाही, बाल विकास परियोजना में लूट, सूरजापुरी जाति प्रमाण पत्र देने में आनाकानी एवं उर्दू/बंगला टीइटी पास अभ्यर्थियों के नियोजन में रोक के विरुद्ध है.

Next Article

Exit mobile version