सुरक्षा रहेगी पुख्ता

* ईद पर सादे वरदी में रहेंगे जवान कटिहार : ईद को लेकर नगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ डा विनोद कुमार ने की. जहां बिजली, पेयजल, शहर की साफ–सफाई व शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 3:11 AM

* ईद पर सादे वरदी में रहेंगे जवान

कटिहार : ईद को लेकर नगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ डा विनोद कुमार ने की. जहां बिजली, पेयजल, शहर की साफसफाई शांतिपूर्ण माहौल में ईद पर्व मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों ने जिला प्रशासन के समक्ष समस्याओं को रखा.

एसडीओ ने आम लोगों ईद कमेटी के सदस्यों को आश्वसत किया कि ईद के पूर्व में शहर में बिजली की समस्या शहर के पर्याप्त रोशनी, सड़क नाले की साफ सफाई को लेकर निगम कार्यपालक अभियंता विद्युत अभियंता को आदेश दिया.

मौके पर स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, एसडीपीओ राकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता रामकिशोर मिश्र, विद्युत अभियंता सहित अंचल के इंस्पेक्टर मो सफीउल्लाह, रंधीर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष उदय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

* ट्रैफिक पुलिस को दिया निर्देश

शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को यह निर्देश दिया गया है कि जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाये. वनवे मार्गो को अक्षरस पालन हो जिसका ध्यान हर हालत में ट्रैफिक पुलिस करेगें. इस कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर अविलंब कार्रवाई करेगें.

* स्थानीय प्रतिनिधियों ने रखी समस्या

शहर के गणमान्य स्थानीय जनप्रतिनिधि वार्ड आयुक्त ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या एसडीओ एसडीपीओ के पास रखी. समस्या में बिजली, पानी, पर्याप्त रोशनी, सड़क नाले की सफाई, सहित अन्य समस्याओं को शांति समिति की बैठक में रखी. जिसके अविलंब समाधान के लिए एसडीओ विनोद कुमार ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आदेश दिया है.

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष जयप्रकाश महतो, वार्ड आयुक्त मंजूर खान, बिमल सिंह बेगानी, संजय महतो, अरुण यादव, फिरोज कुरेशी, हीरालाल राही, आशिष बलिदानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

* कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

ईद पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये जायेंगे. एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि मंगलबाजार को वनवे कर दिया जायेगा. जिसके लिए वहां पुलिस बल के जवान तैनात रहेगें. साथ ही साथ चांद मार्केट में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण रेगें. वही महिलाओं के लिए महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेगी.

अराजकतत्व पर पुलिस की खास नजर रहेगी. किसी भी महिला लड़की के साथ छेड़खानी करने पर पुलिस अविलंब उसपर कार्रवाई करेगी. साथ ही सादे लिबास में पुलिस कर्मी मेले में लगने वाले बाजार ईद में ईदगाह मसजिद में विशेषकर पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version