फलका में भी आप की जीत पर जश्न मनाया

फोटो नं. 30 कैप्सन-जीत पर जश्न मनाते लोग प्रतिनिधि, फलकादिल्ली के विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की शानदार जीत पर फलका प्रखंड के आप कार्यकर्ताओं ने भी जम कर जश्न मनाया. नव नियुक्त आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अबीर गुलाल व पटाखा छोड़ कर जीत का जश्न मनाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-जीत पर जश्न मनाते लोग प्रतिनिधि, फलकादिल्ली के विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की शानदार जीत पर फलका प्रखंड के आप कार्यकर्ताओं ने भी जम कर जश्न मनाया. नव नियुक्त आम आदमी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अबीर गुलाल व पटाखा छोड़ कर जीत का जश्न मनाया. वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का टोपी पहन कर व हाथ में झाड़ू लेकर समूचे बाजार में जुलूस निकाले. वहीं इस अवसर पर कोढ़ा विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी अनिल पासवान ने कहा यह जीत ईमानदारों की जीत है. सच्चाई की हमेशा जीत होती है और झूठे लोग हारते हैं. वहीं उन्होंने कहा दिल्ली में पानी का दाम आधा है तथा बिजली माफ बीजेपी, कांग्रेस साफ. वहीं सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिला कर लोगों को खुशी मना कर इजहार किया. इस मौके पर जीवन शर्मा, ज्योति सरकार, सुनील कुमार चौधरी, प्रभाष कुमार, तपेस दास, राजकुमार, पंकज साह उर्फ बिट्टू, मो जेगम, सोनू, रोंगटा, प्रभाष कुमार, मो जलाल, मो सद्दाम, मो कफीर, शाहिद, राजकुमार गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version