सर्वसम्मति से अली अहमद चुने गये अध्यक्ष

फोटो नं. 31 कैप्सन-बैठक में शामिल प्रेरक प्रतिनिधि, फलकावरीय प्रेरक व प्रेरकों के स्थिरता एवं संगठन के मजबूती के लिए एक अहम बैठक प्रखंड साक्षरता कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पोठिया पंचायत के वरीय प्रेरक अजय कुमार यादव ने की. सर्वप्रथम बैठक में फलका प्रखंड के प्रेरकों का संगठन की कमिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

फोटो नं. 31 कैप्सन-बैठक में शामिल प्रेरक प्रतिनिधि, फलकावरीय प्रेरक व प्रेरकों के स्थिरता एवं संगठन के मजबूती के लिए एक अहम बैठक प्रखंड साक्षरता कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पोठिया पंचायत के वरीय प्रेरक अजय कुमार यादव ने की. सर्वप्रथम बैठक में फलका प्रखंड के प्रेरकों का संगठन की कमिटी बनाया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सभी पदों को चुना गया. प्रखंड के संगठन के अध्यक्ष पद पर शालेहपुर के वरीय प्रेरक अली अहमद को सर्वसम्मति से चुना गया. जबकि उपाध्यक्ष पद पर कुंवर पासवान, मोरसंडा वरीय प्रेरक को चुना गया. वहीं पोठिया के वरीय प्रेरक अजय यादव को सचिव पद पर चुना गया. जबकि मघेली पंचायत के वरीय प्रेरक कृष्णा देवी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया. वहीं वरीय सदस्य लालू कुमार का नाम दिया गया. इसके अलावा बैठक में कई प्रस्ताव लिया गया. जैसे दूसरे प्रखंड में संगठन बनाने के लिए जागरूक करना, इसके लिए वहां के वरीय प्रेरकों से संपर्क करने की बात कही. माह के 15 तारीख को संगठन की बैठक आयोजित की जायेगी. इस अवसर पर आरपी रूमा श्रीवास्तव उपस्थित थी. जबकि सभी प्रेरकों को सदस्यों की भूमिका दी गयी. मौके पर प्रेरक शंभू कुमार महतो, भानू प्रताप लाल, सुषमा टुडू, ममता कुमारी, गीता सिन्हा, अनिता कुमारी, मीरा गुप्ता, नीतू कुमारी, बिंदू देवी, मोनी कुमारी, जयंत सिंह, जय प्रकाश यादव, फिरोज आलम, आशा कुमारी, सोनी कुमारी सहित सभी प्रेरक, वरीय प्रेरक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version