एनवाइएसीसी महेशपुर ने पोठिया को हराया

फोटो नं. 32 कैप्सन-ट्रॉफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, फलकानेहरू युवा आजाद क्रिकेट क्लब शालेहपुर के तत्वावधान में दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में एनवाइएसीसी महेशपुर टीम ने पोठिया टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन ने विजेता टीम को कप प्रदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:02 PM

फोटो नं. 32 कैप्सन-ट्रॉफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी प्रतिनिधि, फलकानेहरू युवा आजाद क्रिकेट क्लब शालेहपुर के तत्वावधान में दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में एनवाइएसीसी महेशपुर टीम ने पोठिया टीम को हरा कर कप पर कब्जा जमाया. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन ने विजेता टीम को कप प्रदान करने के दौरान कहा कि खेल से जहां तंदुरुस्ती बनती है. वहीं एक-दूसरे गांव के लोगों से जान-पहचान व मोहब्बत बढ़ती है. साथ ही क्रिकेट ऐसा खेल है, जिससे युवाओं में अनुशासन पैदा करता है. वहीं उपविजेता टीम को समाजसेवी मो हबीबुर्रहमान व मो अब्बास ने संयुक्त रूप से दिया. जबकि मैन ऑफ द मैच का खिताब मो ख्वाजा को मिला. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मो मुदस्सीर को दिया गया. साथ ही विजेता टीम के सभी खिलाड़ी को पारितोषिक के तौर पर मेडल प्रदान किया गया. वहीं कॉमेंटेटर मो साकीर, मो आसिफ को भी मेडल से नवाजा गया. जबकि अंपायर की भूमिका मो शहनवाज व मो तौफिक ने निभाया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के सचिव जमीलुर्रहमान, मो आसीफ, मो सबी, मो कैफ, मो मुमताज आलम, मो प्रवेज, सहजाद आलम, मो मुफ्ती, शहनवाज आलम सहित क्लब के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाया.

Next Article

Exit mobile version