वाहनों की जांच से चालकों में हड़कंप
फोटो नं. 36 कैप्सन-वाहनों की जांच पड़ताल करती पुलिस प्राणपुर . एनएच-81 प्राणपुर सीमा रेखा के समीप थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को वाहनों के कागजात आदि की जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. वाहन चालक पकड़े जाने के भय से रास्ता बदलने तक को मजबूर हो गये. […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-वाहनों की जांच पड़ताल करती पुलिस प्राणपुर . एनएच-81 प्राणपुर सीमा रेखा के समीप थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बुधवार को वाहनों के कागजात आदि की जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा. वाहन चालक पकड़े जाने के भय से रास्ता बदलने तक को मजबूर हो गये. मनिया पूल के समीप थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल वाहन के कागजात का जांच किया गया. थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने बताया कि वाहन जांच होने से वाहन मालिक अपने दायित्व को समझते हैं. कई वाहन बिना ड्राइवरी लाइसेंस, ऑनर बुक एवं इंश्योरेंस के परिचालन होने से हमेशा परेशानी का कारण बनने का खतरा रहता है. इस मौके पर सहायक अवर निरीक्षक शिवा कुमार सिंह के साथ कई पुलिस बल उपस्थित थे.