सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच
कोढ़ा: बीते दिनों कोढ़ा थाना क्षेत्र के तीनपरियां गांव में महादलित परिवार की महिला से सामूहिक दुष्कर्म व महिला के पति को जलाने के मामला की अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रतिनिधि ने बुधवार को जांच की. जानकारी के मुताबिक बीते जनवरी माह में खेरिया पंचायत भवन में महादलित परिवार के महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म […]
कोढ़ा: बीते दिनों कोढ़ा थाना क्षेत्र के तीनपरियां गांव में महादलित परिवार की महिला से सामूहिक दुष्कर्म व महिला के पति को जलाने के मामला की अनुसूचित जनजाति आयोग के प्रतिनिधि ने बुधवार को जांच की. जानकारी के मुताबिक बीते जनवरी माह में खेरिया पंचायत भवन में महादलित परिवार के महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म व महिला के पति को किरोसिन डाल कर जलाने की घटना पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कटिहार के जनता दरबार में अपनी फरियाद लगायी थी.
जिस बात को लेकर महिला के फर्द बयान पर खेरिया तीनपनियां गांव के रहने वाले प्रकाश रविदास, नरेश रविदास, घेरना रविदास, हरी रविदास व मो सकिल पर कोढ़ा थाना में कांड संख्या 16/15 दर्ज किया गया था.
मामले को लेकर बुधवार को आयोग प्रतिनिधि दीपक कुमार को खेरिया के तीनपनियां गांव भेज कर जांच करवायी. दीपक कुमार ने पीड़ित परिवार की महिला व पुरुष सहित लोगों से मिल कर मामले की सत्यता जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपने की बात कही. जांच के दौरान कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उपस्थित होकर मामले की सभी बातों की जानकारी एवं थाना में दर्ज कांड के बारे में प्रतिनिधि को अवगत कराया गया.