फोटो नं. 35 कैप्सन-आगलगी की घटना के बाद की स्थिति प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिजवानपुर के दिलशादपुर गांव में बुधवार की रात्रि अचानक आग लगने से 25 परिवारों का घर जल जाने से पीडि़त परिवारों का हाल बुरा है. पीडि़त मो मिन्हाज, मो नाजीरा, मो अनजार, मो अकील, मसोमात हाजुन खातुन आदि ने बताया कि यह आग काल बन कर आया है. घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है. घर में रखा अनाज, कपड़ा, रजाई, कंबल सब कुछ जल गया है. यहां तक की राशन कार्ड, जॉब कार्ड, रुपया आदि भी नहीं निकाल सका. अग्नि पीडि़तों के घर में खाने के लिए कुछ नहीं है. सर्द भरी रात में खुले आसमान के नीचे छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कैसे रात गुजरेगी. पीडि़तों ने रो-रो कर कहा कि प्रशासनिक तौर पर केवल खानापूर्ति की गयी है. वहीं पंचायत के मुखिया साकेरा खातून, मुखिया प्रतिनिधि शाकीर हुसैन, पैक्स अध्यक्ष अब्दुल रशीद द्वारा पीडि़तों को चुड़ा, चावल, प्लास्टिक आदि देने से तत्काल कुछ राहत मिला है. बेलौन के पूर्व मुखिया मो शाहीद हुसैन द्वारा अग्नि पीडि़तों से मिल कर तत्काल राहत अपने तौर पर देते हुए सरकारी सहायता एवं इंदिरा आवास देने की मांग की है.
BREAKING NEWS
अग्निकांड के पीडि़त परिवार की स्थिति बदहाल
फोटो नं. 35 कैप्सन-आगलगी की घटना के बाद की स्थिति प्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिजवानपुर के दिलशादपुर गांव में बुधवार की रात्रि अचानक आग लगने से 25 परिवारों का घर जल जाने से पीडि़त परिवारों का हाल बुरा है. पीडि़त मो मिन्हाज, मो नाजीरा, मो अनजार, मो अकील, मसोमात हाजुन खातुन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement