ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

आजमनगर . सालमारी-बारसोई पथ पर बुधवार की देर संध्या बारसोई की ओर से आ रहे ट्रैक्टर नंबर बीआर-39डी- 9125 की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से हो गयी. इससे मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति में से दो खेत में जा गिरे व एक मुख्य सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

आजमनगर . सालमारी-बारसोई पथ पर बुधवार की देर संध्या बारसोई की ओर से आ रहे ट्रैक्टर नंबर बीआर-39डी- 9125 की भिड़ंत विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से हो गयी. इससे मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति में से दो खेत में जा गिरे व एक मुख्य सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सालमारी स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो सलीम उर्फ चमरू (50) कदमगाछी के रूप में हुइर है. सालमारी प्रभारी ओपी अध्यक्ष राज मंगल सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है. चालक फरार है. वहीं एक अन्य घटना मंगलवार की देर संध्या सालमारी-बारसोई मुख्य पथ पर एमबीबी ब्रिक्स के सामने ट्रैक्टर नंबर बीआर 01 जे0554 मोटरसाइकिल सवार पिता व पुत्र को रौंद कर भाग गया. ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालक तूफानी साह पिता स्व तेतर साह को पकड़ कर सालमारी पुलिस के हवाले किया और दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भरती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version