पशु चिकित्सक के नहीं रहने से पशुपालकों को परेशानी

फोटो नं. 36 कैप्सन-इसी तरह पशुओं की हो रही इलाज अमदाबाद . प्रखंड के पशुपालन चिकित्सालय में चिकित्सक पदस्थापित नहीं रहने से पशुपालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड परिसर में पशु पालन चिकित्सालय में प्राणपुर प्रखंड के पशु चिकित्सक अमदाबाद के पशुपालन चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 36 कैप्सन-इसी तरह पशुओं की हो रही इलाज अमदाबाद . प्रखंड के पशुपालन चिकित्सालय में चिकित्सक पदस्थापित नहीं रहने से पशुपालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड परिसर में पशु पालन चिकित्सालय में प्राणपुर प्रखंड के पशु चिकित्सक अमदाबाद के पशुपालन चिकित्सालय में प्रभारी चिकित्सक के रूप में पदस्थापित हैं. प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम मंडल को अमदाबाद प्रखंड में कभी भी नहीं देखा जाता है. वहीं बीते दिनों पशुपालन चिकित्सालय में स्थानीय पशु चिकित्सक राकेश कुमार पिता गणेश मंडल को पशु चिकित्सा करते देखा गया. राकेश कुमार ने बताया कि पशुपालन चिकित्सालय में वर्तमान में एक नाइट गार्ड एवं एक डाटा ऑपरेटर पदस्थापित हैं. उधर पशुपालक गौरव कुमार, भोला कुमार, संजय मंडल आदि लोगों ने कहा कि पशुपालन चिकित्सालय में मवेशी लेकर इलाज के लिए आने पर पशु चिकित्सक के जगह नाइट गार्ड या डाटा ऑपरेटर से पशुओं का इलाज करा कर जाना पड़ता है. मिली जानकारी के अनुसार अमदाबाद पशु चिकित्सालय में भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ मनोज कुमार भारती पदस्थापित थे. जिनका स्थानांतरण 1 जनवरी से पूर्व हो गयी है. इसके बाद अमदाबाद प्रखंड में पशु चिकित्सा नदारद हैं. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्या जयंती देवी ने प्रखंड के पशुपालन चिकित्सालय में पशु चिकित्सा पदाधिकारी स्थायी रूप से पदस्थापित करने का मांग जिला पदाधिकारी कटिहार से की है.

Next Article

Exit mobile version