अननोन फोन के झांसे में आयी नाबालिग
कटिहार: अननोन फोन कॉल्स के झांसे में आकर पूर्णिया जिले के श्री नगर निवासी दो नाबालिग लड़की लखनऊ जाने के लिए कटिहार रेलवे स्टेशन गुरुवार को पहुंची थी. संदेह के आधार पर जीआरपी ने पीड़ित लड़की से पूछताछ की, तो इसका खुलासा हुआ. कटिहार जीआरपी विजय सिंह ने इस संदर्भ में दोनों लड़कियों के परिजनों […]
संदेह के आधार पर जीआरपी ने पीड़ित लड़की से पूछताछ की, तो इसका खुलासा हुआ. कटिहार जीआरपी विजय सिंह ने इस संदर्भ में दोनों लड़कियों के परिजनों से बात की. विजय श्री सिंह ने बताया कि दोनों लड़की के परिजनों ने बताया कि उसे जीआरपी थाने में पुलिस सुरक्षा में रखने व जल्द ही थाने पहुंचने की बात कही. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूर्णिया जिले के श्री नगर निवासी मो कलाम व मो मुसलिफ की नाबालिग पुत्री ने कहा कि कुछ दिनों से उसके पास एक अननोन फोन कॉल्स आ रहे थे.
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि इन दोनों लड़की के पास से लखनऊ का टिकट भी बरामद किया है. वही एक अन्य मामले में कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरबढ़ेली निवासी ज्योतिश महलदार की पुत्री पारिवारिक क्लेश में घर से भाग कर कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. जहां से वह दिल्ली जाने के लिए आम्रपाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष विजय सिंह ने तीनों लड़की को उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया है.