रांची-जलपाईगुड़ी के बीच नई ट्रेन चलेगी
कटिहार . चिर प्रतीक्षित मांग के मद्देनजर रेलवे मंत्रालय ने एक साप्ताहिक नई ट्रेन रांची से न्यू जलपाईगुड़ी की शुरुआत की है. इसकी जानकारी सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने देते हुए कहा कि यह ट्रेन प्रति शुक्रवार को भाया कटिहार होकर जायेगी और वही ट्रेन भाया कटिहार होकर शुक्रवार को ही वापस रांची जाया करेगी.
कटिहार . चिर प्रतीक्षित मांग के मद्देनजर रेलवे मंत्रालय ने एक साप्ताहिक नई ट्रेन रांची से न्यू जलपाईगुड़ी की शुरुआत की है. इसकी जानकारी सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने देते हुए कहा कि यह ट्रेन प्रति शुक्रवार को भाया कटिहार होकर जायेगी और वही ट्रेन भाया कटिहार होकर शुक्रवार को ही वापस रांची जाया करेगी.