एक माह से अरिहाना विद्यालय में मध्यान भोजन बंद

आजमनगर . प्रखंड में मध्य विद्यालय अरिहाना में एक माह से मध्यान भोजन पूर्ण रूपेण बंद है. सप्लायर की लचर व्यवस्था के कारण बच्चों को विद्यालय में खाना नसीब नहीं हो रहा है. लोगों का मानना है कि संवेदक द्वारा चावल आपूर्ति में हेरा-फेरी कर कालाबाजारी किये जाने का आशंका जतायी है. प्रखंड के 200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:03 PM

आजमनगर . प्रखंड में मध्य विद्यालय अरिहाना में एक माह से मध्यान भोजन पूर्ण रूपेण बंद है. सप्लायर की लचर व्यवस्था के कारण बच्चों को विद्यालय में खाना नसीब नहीं हो रहा है. लोगों का मानना है कि संवेदक द्वारा चावल आपूर्ति में हेरा-फेरी कर कालाबाजारी किये जाने का आशंका जतायी है. प्रखंड के 200 से भी ज्यादा विद्यालयों में संवेदक द्वारा जब चावल की आपूर्ति की जाती है तो विद्यालयों में कटौती कर आपूर्ति से चावल की अगर 2-3 बोरी बच जाता है तो संवेदक द्वारा आपूर्ति के समय मानक आपूर्ति से विद्यालय में बचे हुए चावल की बोरी को काट कर आपूर्ति किया जाता है. उक्त हेरा-फेरी में संवेदक ही नहीं वरन एमडीएम प्रभारी व विद्यालय प्रधानों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है. संवेदक ज्योतिष ने कहा कि मध्य विद्यालय में जितना आवंटन आया था, उतना कर दिया गया है और चावल कटौती की बातों को सिरे से खारिज किया है.

Next Article

Exit mobile version