फलका . फलका में यूरिया का हाहाकार मचने से किसानों की नींद उड़ गयी है. किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. यूरिया की किल्लत से उनके फसल बरबाद हो रहे हैं. इसलिए किसान अब जहां भी यूरिया देखते हैं, उस पर टूट पड़ते हैं. सुबह होते ही किसान सड़कों पर उतर आते हैं. शुक्रवार को फलका के दुकानदार सुनील जयसवाल एवं नरेश यादव का दो सौ बोरा यूरिया ट्रैक्टर से गेड़ाबाड़ी से फलका आ रहा था. इसी क्रम में सैकड़ों किसानों ने खाद लदे ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेकर फलका पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष सत्यनारायण राय भरसीया गांव पहुंच कर यूरिया खाद को थाना ले आया तथा निर्धारित मूल्य पर किसानों के बीच बांट दिये. इस मौके पर पूर्व सीआइ रंजन कुमार उपाध्याय, कृषि समन्वयक विष्णुकांत शास्त्री, रंजीत कुमार, संजीव कुमार उपस्थित थे. हालांकि कुछ किसानों को यूरिया वितरण से राहत हुई है परंतु अभी भी सैकड़ों किसान यूरिया खाद के लिए मंुह बाये हुए हैं. लोग यूरिया के लिए हताश और परेशान हैं. गौरतलब हो कि यूरिया खाद के लिए गुरुवार को फलका के किसानों ने स्टेट हाइवे-77 को पांच घंटों तक जाम कर दिया था. प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया था कि यूरिया जल्द ही मुहैया कर दिया जायेगा. फलका में दूसरे दिन भी यूरिया के लिए हाहाकार मचा हुआ है.
BREAKING NEWS
फलका में किसान परेशान
फलका . फलका में यूरिया का हाहाकार मचने से किसानों की नींद उड़ गयी है. किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं. यूरिया की किल्लत से उनके फसल बरबाद हो रहे हैं. इसलिए किसान अब जहां भी यूरिया देखते हैं, उस पर टूट पड़ते हैं. सुबह होते ही किसान सड़कों पर उतर आते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement