एमडीएम पदाधिकारी ने की जांच

बरारी . जिला एमडीएम पदाधिकारी अनंत कुमार झा ने बरारी प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इसमें कई विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिला तलब किया. साथ ही स्पष्टीकरण पूछा. बीपीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछा है. साथ ही विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:03 PM

बरारी . जिला एमडीएम पदाधिकारी अनंत कुमार झा ने बरारी प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इसमें कई विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जिला तलब किया. साथ ही स्पष्टीकरण पूछा. बीपीओ ने तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण विद्यालय के प्रधानाध्यापक से पूछा है. साथ ही विद्यालय में व्याप्त अनियमितता पर कार्रवाई के कड़े संकेत दिये. जिला एमडीएम पदाधिकारी अनंत कुमार झा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हाशिमपुर कन्या, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैडंडा, प्राथमिक विद्यालय मुसलिम टोला बैडंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाना, मध्य विद्यालय हुसैना, प्राथमिक विद्यालय उचला मुसलिम टोला, प्राथमिक विद्यालय मीरबारी मिरकेल सहित दर्जनों विद्यालय का निरीक्षण किया. जहां एमडीएम की व्यवस्था चरमरायी नजर आयी और कई विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पड़ा मिला. जिससे एमडीएम जिला पदाधिकारी ने कई पंजियों को जब्त कर अपने साथ जिला ले गये और प्रधानाध्यापक को कार्यालय बुलाया. शुक्रवार को स्पष्टीकरण पत्र देते हुए तीन दिनों के अंदर विद्यालय में बढ़ती अव्यवस्था एवं बंद मध्याह्न भोजन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा. व्यवस्था सही नहीं होने पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिये. जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी के निरीक्षण से प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में हड़कंप सा मच गया है. वहीं मध्याह्न भोजन पदाधिकारी अनंत कुमार झा से पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. दैनिक खपत पंजी, रोकड़ पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी में काफी गड़बड़ी पायी गयी है. तीन दिन का स्पष्टीकरण के लिए समय दिया गया है. ससमय स्पष्टीकरण नहीं दिये जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version