श्रीमद भागवत कथा को सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो नं. 35 कैप्सन-कथा का वाचन करते प्रतिनिधि, बरारी, भगवती मंदिर बरारी हाट के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भक्त जनों की भीड़ उमड़ पड़ी. कथावाचक द्वारा भागवत कथा का प्रवचन द्वारा श्रद्धालुओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया. मानव जीवन में उसे उतारने की बात कही. कथावाचक पंडित ब्यास जी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 35 कैप्सन-कथा का वाचन करते प्रतिनिधि, बरारी, भगवती मंदिर बरारी हाट के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भक्त जनों की भीड़ उमड़ पड़ी. कथावाचक द्वारा भागवत कथा का प्रवचन द्वारा श्रद्धालुओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया. मानव जीवन में उसे उतारने की बात कही. कथावाचक पंडित ब्यास जी, मनोज मिश्रा, आचार्य रामानुज पंडित, रमेश चंद्र झा, चंद्र भूषण पांडेय, पंडित लक्ष्मी नारायण सुधांशु जी के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं के बीच ज्ञान रूपी गंगा प्रवाह की जा रही है. कथा में बताया गया कि श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ है, जो हमें संसार और ईश्वर के बारे में ज्ञान देता है. हमलोग अपने दिनचर्या को करते हुए भी भगवान के प्रति आशक्ति प्रकट करते हुए हम उसी जन्म में भक्ति एवं मुक्ति की प्राप्ति कर सकते हैं. जो हम मानव जीवन का मुख्य लक्ष्य है. श्रीमद्भागवत कथा में रोजाना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा आरंभ की जाती है. जो सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक रोजाना चल रहा है. यह कार्यक्रम 16 फरवरी तक लगातार चलेगा. श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को ब्रह्मदेव प्रसाद दास व प्रेमलता देवी के द्वारा कराया जा रहा है. भगवती मंदिर कमिटी इस कार्यक्रम में पूरा सहयोग कर रही है. मां भवानी युवा यूनिटी क्लब बरारी हाट श्रद्धालुओं की सेवा में जुट गये हैं.

Next Article

Exit mobile version