बढ़ा अपराध, शाम होते ही दुकानें हो जाती हैं बंद

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के कुरूम हाट में दुकानदारों के साथ मारपीट करने, रंगदारी व रुपये छीनने की घटना पर क्षेत्र के दुकानदार अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. इस घटना को लेकर दुकानदार मो इम्तियाज आलम, मो शाहनवाज, मो मसूद, मो मोहतमीम, मो नैयर, मो आफताब, मो इजहार ने संयुक्त रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 6:02 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के कुरूम हाट में दुकानदारों के साथ मारपीट करने, रंगदारी व रुपये छीनने की घटना पर क्षेत्र के दुकानदार अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. इस घटना को लेकर दुकानदार मो इम्तियाज आलम, मो शाहनवाज, मो मसूद, मो मोहतमीम, मो नैयर, मो आफताब, मो इजहार ने संयुक्त रूप से बताया कि आपराधिक माहौल में व्यवसाय करना मुश्किल है. ऐसी ही घटना और घटी तो लोगों को अपना दुकान समेटने में विवश होना पड़ेगा. व्यवसायियों ने बताया कि जिला प्रशासन ऐसे आपराधिक घटनाओं को रोकने में विफल है. दुकानदारों ने बताया कि दिन में किसी तरह दुकान खोला जाता है, लेकिन रात होने से पहले शाम में ही दुकान बंद करना हमारी मजबूरी है.

Next Article

Exit mobile version