15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों की हो रही अनदेखी

फोटो नं. 30 कैप्सन-वाहन परिचालन में नियमों की अनदेखी.प्रतिनिधि, कदवासोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार पीडब्ल्यूडी आदि पथों पर यात्री वाहनों को यातायात नियमों को ताक पर रख कर चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार, चपरघट-झौआ, चांदपुर-कनहरिया, सालमारी-बलिया बेलौन आदि पीडब्ल्यूडी पथों पर यात्री वाहन ऑटो में कम से कम दस यात्री सवार किया जाता है. […]

फोटो नं. 30 कैप्सन-वाहन परिचालन में नियमों की अनदेखी.प्रतिनिधि, कदवासोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार पीडब्ल्यूडी आदि पथों पर यात्री वाहनों को यातायात नियमों को ताक पर रख कर चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सोनैली-पूर्णिया, सोनैली-कटिहार, चपरघट-झौआ, चांदपुर-कनहरिया, सालमारी-बलिया बेलौन आदि पीडब्ल्यूडी पथों पर यात्री वाहन ऑटो में कम से कम दस यात्री सवार किया जाता है. यातायात नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. उक्त पथों पर चलने वाले ऑटो में आधे से अधिक ऑटो चालक के साथ कागजात और ड्राइवरी लाइसेंस नहीं होते. किराये की यदि बात करें तो यात्री वाहन अधिनियम के तहत यात्रियों से मनमर्जी किराया वसूल किया जाता है. इन सारी बातों की जानकारी संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के रहने के बावजूद भी यह कार्य खुलेआम किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में जहां एक ओर सरकार को प्रतिवर्ष लाखों रुपये राजस्व का भुगतान हो रहा है. वहीं उक्त पथों पर ओवर लोडिंग के कारण छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. पिछले दो-चार वर्षों के अंतराल दुर्घटना की बात करें तो कई लोगों की जाने भी सड़क दुर्घटना में जा चुकी है. बावजूद इसके प्रशासन कुंभकरनीय निंद्रा में सो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें