राजीव गांधी विद्युतीकरण कार्य शुरू

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के झौआ गांव में सहजा पंचायत समिति मीरा देवी की अध्यक्षता में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का उद्घाटन किया गया. झौआ गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना के तहत बिजली खंभा का नींव डालते हुए प्रोजेक्ट प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सुरक्षा एवं गुणवत्ता पूर्ण पर ध्यान रखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 7:02 PM

प्राणपुर. प्रखंड क्षेत्र के झौआ गांव में सहजा पंचायत समिति मीरा देवी की अध्यक्षता में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का उद्घाटन किया गया. झौआ गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना के तहत बिजली खंभा का नींव डालते हुए प्रोजेक्ट प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि सुरक्षा एवं गुणवत्ता पूर्ण पर ध्यान रखते हुए 2015 तक में प्रखंड के सभी गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युत योजना कार्य पूर्ण किया जायेगा. वहीं जनवरी 2016 तक में प्रखंड वासियों को विद्युत ऊर्जा का लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा. इस मौके पर प्रोजेक्ट संयोजक प्रशांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ अभियंता अखंड प्रताप, अभियंता कृष्ण दूबे एवं पी चंद्रकांत, कांट्रेक्टर धर्मेंद्र यादव के साथ गणमान्य अंबुल मंडल, बैरी मंडल, कवि जय शंकर सोनेलिया के साथ दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version