ग्रामसभा में स्थानीय मुद्दों पर दिया बल
फोटो नं. 34 कैप्सन – ग्रामसभा में उपस्थित लोग एवं मुखिया.प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में शनिवार को मुखिया रजिया परवीन की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें मुखिया रजिया परवीन ने ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास लाभुकों को इंदिरा आवास के […]
फोटो नं. 34 कैप्सन – ग्रामसभा में उपस्थित लोग एवं मुखिया.प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड के पूर्वी करिमुल्लापुर पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र में शनिवार को मुखिया रजिया परवीन की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें मुखिया रजिया परवीन ने ग्रामसभा का मुख्य उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास लाभुकों को इंदिरा आवास के प्रतीक्षा सूची में नाम है, लेकिन उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला हो, उसे इंदिरा आवास का लाभ दिलाना एवं वैसे लाभुक हैं जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास बनाने के लिए प्रथम किस्त की राशि मिला है और द्वितीय किस्त की राशि अब तक अप्राप्त है. उनका आवेदन पत्र लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास लाभुकों से लिये गये आवेदन पत्र बीडीओ, एसडीओ व डीएम कटिहार को भेजी जायेगी, ताकि इन लाभुकों को इंदिरा आवास का पूर्ण लाभ मिल सके. इस दौरान मुखिया परवीन ने ग्रामीणों से अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने वाले लोगों को यूनिसेफ के तहत से बारह हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दिया जायेगा. मौके पर पंचायत सचिव हीरा लाल साह, ग्रामीण इंदिरा आवास सहायक नरेश कुमार, मनौव्वर आलम, समाज सेवी मसौव्वर आलम, वार्ड सदस्य मो नजमूल, लैली, बीरबल महलदार, भागरथी तांती, मुस्तफा, मो इरफान, उपमुखिया मो हुसैन, अफरोज आलम, निजाम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.