रेलवे स्टेशन पर एक ही काउंटर होने से परेशानी

प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर यूटीएस व पीआरएस की एक काउंटर रहने के कारण यात्रियों को यात्रा करने के लिए साधारण टिकट एवं आरक्षण टिकट लेने में काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों ने रेल विभाग द्वारा साधारण टिकट व आरक्षण टिकट काउंटर अलग करने की मांग की है. ताकि यात्रियों को ससमय यात्रा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 8:02 PM

प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर यूटीएस व पीआरएस की एक काउंटर रहने के कारण यात्रियों को यात्रा करने के लिए साधारण टिकट एवं आरक्षण टिकट लेने में काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों ने रेल विभाग द्वारा साधारण टिकट व आरक्षण टिकट काउंटर अलग करने की मांग की है. ताकि यात्रियों को ससमय यात्रा करने में सुविधा मिल सके. काढ़ागोला रेलवे स्टेशन में यात्रा करनेवाले हजारों की संख्या में लोग टिकट काउंटर पर लोग सवारी गाड़ी का टिकट लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में कतारबद्ध होते हैं. फिर भी कई लोगों को बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. वहीं दूसरी ओर आरक्षण टिकट काउंटर नहीं रहने से आरक्षण की सुविधा काढ़ागोला के यात्रियों को, यहां की आम जनता को नहीं मिल पाती है. अनुमंडल बनाओं संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत भारती ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को पत्र लिख कर काढ़ागोला रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर को अलग व्यवस्था करने की पुरजोर मांग की है ताकि यात्री सुविधा लोगों को मिल सके. रेलवे यात्री परविंदर सिंह, अनूप कुमार, जगदीश प्रसाद, नागेंद्र चौरसिया, रीना देवी, पार्वती देवी, गुड्डू कुमार, जिला पार्षद उजलेफा खातून, अरविंद सिंह, कन्हैया कुमार, पंकज चौधरी, हीरा चौरसिया, उमेश प्रसाद चौरसिया, पप्पू अंसारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह, जदयू जिला नगर उपाध्यक्ष महेश सिंह, मो मतीउर रहमान सहित ग्रामीणों एवं रेल यात्रियों ने अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की मांग काढ़ागोला रेलवे स्टेशन में साधारण एवं आरक्षण टिकट काउंटर को अलग करने की मांग को सही ठहराया. काउंटर अलग हो जाने से हम सभी यात्रियों को काफी सुविधाएं होगी और काढ़ागोला रेलवे स्टेशन का राजस्व बढ़ेगा.

Next Article

Exit mobile version