खाली जमीन पर होल्डिंग टैक्स लेने का विरोध

कटिहार. नगर निगम क्षेत्र में खाली जमीन पर होल्डिंग टैक्स लेने का विरोध सभी निगम पार्षदों ने एक सूर से किया जदयू नेता सह निगम पार्षद सूरज राय ने कहा कि यहां के लोगों को इतनी आमदनी नहीं है कि वे बने मकान के साथ पुरखों की दी गयी. विरासत की खाली जमीन का होल्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 9:03 PM

कटिहार. नगर निगम क्षेत्र में खाली जमीन पर होल्डिंग टैक्स लेने का विरोध सभी निगम पार्षदों ने एक सूर से किया जदयू नेता सह निगम पार्षद सूरज राय ने कहा कि यहां के लोगों को इतनी आमदनी नहीं है कि वे बने मकान के साथ पुरखों की दी गयी. विरासत की खाली जमीन का होल्डिंग टैक्स दे सके. ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी पार्षदों ने पूर्व की बैठक में विरोध किया था और मेयर को इस संबंध में अवगत कराया था. अध्यक्ष (मेयर) ने बोर्ड की भावना एवं निगम क्षेत्र की जनता को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नियम संभ्रात इस पर तत्काल रोक लगावें एवं बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग पटना को भी बोर्ड भावना से अवगत कराते हुए दिशा निर्देश लिया जाय. श्री राय ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन तक लड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version