फलका के हथवाड़ा पंचायत में क्रेता को सुपुर्द की गई 32 डिसमिल जमीन
फलका के हथवाड़ा पंचायत में क्रेता को सुपुर्द की गई 32 डिसमिल जमीन
प्रतिनिधि, फलका फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत में सोमवार को गेड़ाबाड़ी निवासी मुकुंद मुरारी ने तीन वर्ष पहले अपनी 32 डिसमिल जमीन दरभंगा निवासी वकील सहनी को बेचा था. उक्त जमीन का खाता नंबर 147 और खेसरा नंबर 1473 है. इसका रकबा 32 डिसमिल है. इस भूमि के चारों ओर की चौहद्दी निर्धारित की गयी है. उत्तर में कच्ची सड़क, दक्षिण में सरवन शर्मा, पूर्व में निज विक्रेता, पश्चिम में सरवन शर्मा की भूमि है. सोमवार को इस जमीन की पैमाइश की गयी और इस मे पिलर से घेराबंदी करके क्रेता वकील सहनी को सौंप दिया गया. इस प्रक्रिया में पुलिस अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद थे. जिन्होंने इस काम को सही तरीके से संपन्न कराने में मदद की. इस भूमि के सौंपे जाने के बाद अब यह भूमि वकील सहनी के कब्जे में आ गई है. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं. यह कदम जमीन के अधिकारों और स्वामित्व को स्पष्ट करने के लिए उठाया गया. जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद न हो. प्रशासन और पंचायत द्वारा इस प्रक्रिया को पारदर्शी और विवाद रहित बनाने के लिए जरूरी कदम उठाये गये हैं. गौर तलब हो कि इस जमीन दूसरे पक्ष दावा कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है