12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट बिहार हैक्थॉन 2024 रोबोटिक्स के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज से 32 छात्र रवाना

पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय रोबोटिक्स में नये-नये मॉडल बनायेंगे छात्र

कटिहार. स्मार्ट बिहार हैक्थॉन 2024 रोबोटिक्स का आयोजन पूर्णिया पॉलिटेक्निक कॉलेज में किया गया है. स्मार्ट बिहार हैक्थॉन 2024 रोबोटिक्स का आयोजन 16 से 18 सितंबर तक होना है. जहां चार पॉलिटिक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएं रोबोटिक्स में नये-नये रोबोट के मॉडल बनायेंगे. सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे भेरिया रहिका अवस्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के आठ टीम से कुल 32 छात्र-छात्राओं को पूर्णिया के लिए बस से रवाना किया गया. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि पूर्णिया पाॅलिटेक्निक कॉलेज में अररिया, किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. जहां रोबोटिक्स से अपना-अपना नया माॅडल बनायेंगे. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से शिक्षक- शिक्षिकाओं की टीम में प्रो अमित कुमार, प्रो अंजलि कुमारी, प्रो हैप्पी कुमार, रोबोट्रिक्स के हेड प्राे अभिषेक कुमार मानकर के नेतृत्व में बस से रवाना किया गया. जिसमें आठ छात्राएं एवं 24 छात्र शामिल हैं. बस रवाना के मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार सहित कई शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे.

वेतन सत्यापन कोषांग से असंतुष्ट कर्मचारियाें से विवि ने मांगा कागजात

कटिहार. पीयू अंतर्गत महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मचारियाें के वेतन सत्यापन कोषांग द्वारा निर्गत वेतन पुजा में सुधार करवाने को लेकर पीयू के कुलसचिव प्रो अनन्त प्रसाद गुप्ता ने 11 सितंबर को सभी अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य को एक पत्र जारी किया है, जारी पत्र के माध्यम से जानकारी दिया है कि महाविद्यालय से संबंधित सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी अपने वेतन सत्यांपन कोषांग से निर्गत वेतन पुजा से असंतुष्ट हैं तो वे लोग तीस सितम्बर तक सभी वांछित अभिलेखों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं, इसके बाद इन आवेदनों को विवि के वेतन निधारण समिति द्वारा समीक्षा कर सक्षम प्राधिकार द्वारा अग्रसारित किया जायेगा, ऐसे आवेदनों को महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य ,द्वारा अपने स्तर से जांच के बाद ही अग्रसारित करेंगे, साथ ही आग्रह किया है कि ऐसे आवेदकों का व्यक्तिगत वेतन निर्धारण नियुक्ति तिथि से वर्षवार एसीपी,एमएसीपी, प्रमोशन आदि लगाकर अद्यतन तिथि तक वेतन निर्धारण कर भेजा जाये, बिना साक्ष्य प्रस्तुत आवेदन पर विचार नहीं करने की बात कही गयी है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें