माघी पूर्णिमा का मेला जारी

बरारी . प्रखंड के ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर लगे माघी मेला में दूर-दराज से ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग लकडि़यों की समान की खरीददारी कर रहे हैं. बने-बनाये लकडि़यों के सामान की खरीददारी काफी संख्या में लोग कर रहे हैं. महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की दर्जनों दुकाने लगी है. वहीं मेला में मिठाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 7:03 PM

बरारी . प्रखंड के ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर लगे माघी मेला में दूर-दराज से ग्रामीण क्षेत्र से आये लोग लकडि़यों की समान की खरीददारी कर रहे हैं. बने-बनाये लकडि़यों के सामान की खरीददारी काफी संख्या में लोग कर रहे हैं. महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की दर्जनों दुकाने लगी है. वहीं मेला में मिठाई की आधा दर्जन दुकाने, बच्चों के खिलौने सहित कई प्रकार की दुकाने माघी मेला में सजी हुई है. मेला मालिक संजय यादव ने बताया मेला में अभी लकड़ी की पचास दुकाने सजी है. पचास दुकान और कतारबद्ध सजाने की प्रक्रिया चल रही है. कई दुकानें लकड़ी की अभी और सज रही है. मेला में सुरक्षा के इंतजाम मेला मालिक की ओर से एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से किये गये हैं. काफी अरसे बाद मेला में भीड़ को देखते हुए व्यवसायी उत्साह में हैं.

Next Article

Exit mobile version