profilePicture

मनमाना किराया पर आंदोलन की घोषणा

कुरसेला . यात्री बस के मनमाने किराये के खिलाफ प्रखंड लोजपा संगठन ने आगामी 19 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने का घोषणा कर दिया है. इस बाबत प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मो हलीम जांबाज ने बीडीओ कुरसेला को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर आंदोलन करने की बातें कही. पांच सूत्री मांगों में यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 8:04 PM

कुरसेला . यात्री बस के मनमाने किराये के खिलाफ प्रखंड लोजपा संगठन ने आगामी 19 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करने का घोषणा कर दिया है. इस बाबत प्रखंड लोजपा अध्यक्ष मो हलीम जांबाज ने बीडीओ कुरसेला को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंप कर आंदोलन करने की बातें कही. पांच सूत्री मांगों में यात्री बस किराया का निर्धारण पेट्रोल, डीजल के कीमतों के अनुरूप करने, राशन कार्ड लाभ सुविधा से वंचित परिवारों को राशन के लिए कार्ड प्रदान किये जाने व मतदाता पहचान पत्र से वंचित लोगों को पहचान पत्र मुहैया कराने और पंचायत प्रतिनिधियों के बकाये यात्रा भत्ता का अविलंब भुगतान के साथ मलेनियां गांव के कटाव विस्थापित परिवारों का स्थायी तौर पर पुनर्वास शामिल है. मौके पर सरपंच दयावती देवी, उपमुखिया सावित्री देवी, सुबोध ठाकुर, किशोर कुमार पासवान, सुबोध पासवान, अरविंद कुमार सिंह, देवेंद्र मंडल, सुरेश मंडल, नक्षत्र मंडल, सिकंदर मंडल, सुजीत कुमार मंडल, अशोक मंडल आदि उपस्थित थे. लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डीजल और पेट्रोल मूल्य में कमी आने के बाद यात्री किराया भाड़ा उलटे बढ़ा दिया गया है. जिसके खिलाफ शहीद चौक कुरसेला पर धरना प्रदर्शन का आयोजन रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version