एटीएम से नहीं मिल रहा कोई लाभ

फोटो नं. 30 कैप्सन-शोभा बढ़ा रहा एटीएम कदवा . प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुम्हड़ी द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चालू किये गये एटीएम सेवा महज एक दिखावा बन कर रह गया है. स्थानीय उपभोक्ताओं में बिपिन बिहारी साह, रंजना चौधरी, राजेश कुमार भगत, हैदर अली, योगेंद्र कुमार मेहता आदि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 30 कैप्सन-शोभा बढ़ा रहा एटीएम कदवा . प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुम्हड़ी द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चालू किये गये एटीएम सेवा महज एक दिखावा बन कर रह गया है. स्थानीय उपभोक्ताओं में बिपिन बिहारी साह, रंजना चौधरी, राजेश कुमार भगत, हैदर अली, योगेंद्र कुमार मेहता आदि ने बताया कि उक्त एटीएम सेवा चालू होने से लगभग एक वर्ष हो गये. एटीएम सेवा का लाभ सुचारु रूप से उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है. एटीएम का शटर खुला रहता है, परंतु उसमें राशि ही उपलब्ध नहीं हो पाती है. कहा कि कभी-कभी राशि उपलब्ध होती है. जिला परिषद सदस्य मो नौशाद आलम एवं रूकमणी देवी, कुम्हड़ी पंचायत के मुखिया सुमंत कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अर्चना राय, पूर्व प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता आदि ने एटीएम सेवा नियमित चालू रखने की मांग की है. कहते हैं शाखा प्रबंधकसेंट्रल बैंक कुम्हड़ी के शाखा प्रबंधक सुजीत कुमार सिंह से अनियमित एटीएम सेवा के बारे में पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा कि नियमित एटीएम सेवा दिये जाने के कार्य की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एटीएम मशीन में रुपये डालने हेतु उनके कर्मी अलग से आते हैं.

Next Article

Exit mobile version