डीडीटी छिड़काव का निर्णय
बरारी . प्रखंड रोगी कल्याण समिति बरारी की बैठक में डीडीटी छिड़काव एवं 22 फरवरी से पल्स पोलियो को संचालित करने सहित होगी. कल्याण को लेकर प्रस्ताव लिया गया. रोगी कल्याण समिति की बैठक रेफरल हॉस्पिटल बरारी के प्रांगण में डॉ आरपी साहु की अध्यक्षता के की. बैठक में ऑटो एनेलाइजर मशीन, पैथोलॉजी जांच की […]
बरारी . प्रखंड रोगी कल्याण समिति बरारी की बैठक में डीडीटी छिड़काव एवं 22 फरवरी से पल्स पोलियो को संचालित करने सहित होगी. कल्याण को लेकर प्रस्ताव लिया गया. रोगी कल्याण समिति की बैठक रेफरल हॉस्पिटल बरारी के प्रांगण में डॉ आरपी साहु की अध्यक्षता के की. बैठक में ऑटो एनेलाइजर मशीन, पैथोलॉजी जांच की व्यवस्था शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिसमें ब्लड यूरिया, ब्लड सुगर, जोंडिस, कोलिस्टर की जांच होगी. बैठक में चंद्रमोहन सिंह, देवनाथ चौधरी, किरण कौर, रामा देवी, जगरन्नाथ तिवारी आदि मौजूद थे.