कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न

फोटो नं. 5 कैप्सन-परीक्षा में शामिल विद्यार्थी कटिहार . सेकेंड ग्रेजुएट लेवल कंबाइन कम्पटेटिव परीक्षा सोमवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गयी. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. वहीं प्रशासन की ओर से कटिहार उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 5 कैप्सन-परीक्षा में शामिल विद्यार्थी कटिहार . सेकेंड ग्रेजुएट लेवल कंबाइन कम्पटेटिव परीक्षा सोमवार को नगर के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित की गयी. इस परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. वहीं प्रशासन की ओर से कटिहार उच्च विद्यालय, आदर्श उच्च विद्यालय, जिला स्कूल शरीफगंज, प्रतिभा पब्लिक स्कूल, जयमाला शिक्षा निकेतन, एमबीटीए इस्लामियां स्कूल, मारवाड़ी पाठशाला उच्च विद्यालय एवं एएएम चिल्ड्रेन एकेडमी को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. वहीं महेश्वरी एकेडमी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक डॉ शंकर लाल अग्रहरि ने बताया कि इस केंद्र पर कुल 504 परीक्षार्थियों को होना था. जिसमें कुछ को छोड़ सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे. मौके पर दंडाधिकारी मुखलाल राम एवं पुलिस पदाधिकारी महेश शर्मा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version