कलश यात्रा में 6100 महिलाएं हुई शामिल

फोटो नं. 39 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के कोढ़ा स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में पत्थर की प्रतिमा स्थापना को लेकर सोमवार को 6100 महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया. जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी से लगातार 26 फरवरी तक कोढ़ा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

फोटो नं. 39 कैप्सन-कलश यात्रा में शामिल महिलाएं प्रतिनिधि, कोढ़ाप्रखंड के कोढ़ा स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में पत्थर की प्रतिमा स्थापना को लेकर सोमवार को 6100 महिलाओं ने विशाल कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया. जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी से लगातार 26 फरवरी तक कोढ़ा स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में प्रतिमा स्थापना को लेकर छह हजार एक सौ महिलाओं ने मंदिर परिसर से कोढ़ा, महेशपुर, मिर्जापुर, मुसापुर एनएच-31, गेड़ाबाड़ी बाजार होते हुए दुर्गामंदिर तक लगभग चार किलोमीटर लंबी कलश यात्रा निकाल कर भव्य आयोजन किया गया. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सड़क मार्ग को साफ कर पानी से धोया तथा चौक-चौराहे पर जल एवं शरबत की व्यवस्था किया गया था. कलश यात्रा के दौरान भव्य चरण पादुका का भी भ्रमण कराया गया. विशाल इस जुलूस को लेकर सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग के साथ पुलिस बल एवं चिकित्सा सुविधा, पुलिस बल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार के साथ अन्य प्रखंड स्तर के पदाधिकारी यात्रा के दौरान उपस्थित थे. चार किलोमीटर की लंबी कतार में महिला, युवती श्रद्धालु अपने सर पर कलश लेकर नगर भ्रमण किया गया. वहीं इस कार्यक्रम को देखने जन-सैलाब उमड़ पड़ा तथा घंटों एनएच-31 पर लंबी वाहन की कतार लग गयी. कलश यात्रा के दौरान ढोल, नगाड़े के साथ जय माता दी के उद्घोष से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया. सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली गयी और पुन: मंदिर लगभग

Next Article

Exit mobile version