सड़क निर्माण में अनियमितता से आक्रोश

फोटो नं. 34 कैप्सन – सड़क पर आक्रोश प्रकट करते ग्रामीण- एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने कार्य रुकवायाप्रतिनिधि, बारसोईप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बनने वाले बीडी कॉलेज से मालापाड़ा तक सड़क का बांसगांव पंचायत के कुसीयार मोड़ा के पास भारी अनियमितता पाये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया तथा कार्य में सुधार लाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन – सड़क पर आक्रोश प्रकट करते ग्रामीण- एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने कार्य रुकवायाप्रतिनिधि, बारसोईप्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बनने वाले बीडी कॉलेज से मालापाड़ा तक सड़क का बांसगांव पंचायत के कुसीयार मोड़ा के पास भारी अनियमितता पाये जाने पर ग्रामीणों ने विरोध जताया तथा कार्य में सुधार लाने की मांग करते हुए आक्रोश प्रकट किया और नारेबाजी करने लगे. विवाद बढ़ने पर एसडीओ डॉ महेंद्र पाल के निर्देश पर बीडीओ राजा राम पंडित विवाद स्थल पहुंचे. ग्रामीणों ने बीडीओ श्री पंडित को बताया कि लगभग चार माह पहले कार्य प्रारंभ हुआ है और तब से अनियमितता देखी जा रही है. गुणवत्ता विहीन सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं जांच के दौरान बीडीओ श्री पंडित ने बताया कि प्रथम दृश्या ग्रामीणों की शिकायत सही जान पड़ती है. जांचोपरांत सच्चाई सामने आयेगी. तत्काल कार्य पर रोक लगा दिया गया है. विरोध करने वालों में मुख्य रूप से जदयू नेता मो मुस्ताक, स्थानीय मुखिया मो नौशाद, सूरजापुरी नेता राकेउद्दीन चौधरी, सरपंच घनश्याम दास, लतीफुर, मो हनीफ, सीमोल दास, सुकदीप दास, मो बुधवा, जैनुद्दीन, सोहन लाल दास, हरेंद्र नाथ दास, महिलाल निखिल, श्रीति, जय कुमार, नगरदीप दास, जैनुद्दीन आदि लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version