फोटो नं. 50,51,52,53,54,55 कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया कोढ़ा . यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसान सुमन मेहता ने कहा कि पदाधिकारी के सोची समझी लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. संजीत कुमार कहते हैं कि कोढ़ा के खाद एजेंसी के गोदाम में हजारों बोरा यूरिया रखा है. लेकिन किसानों की बात का अधिकारी पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है. एजेंसी मनमानी कीमत लेकर चोरी छिपे खाद बेच रहे हैं. अब्दुल रहीम कहते हैं सरकार लगातार यूरिया भेज रही है, तो किसानों तक यूरिया क्यों नहीं पहुंचता. सोनू दास कहते हैं पदाधिकारी की चाल है. जिससे एजेंसी मालामाल हो रहे हैं. विनोद सिंह कहते हैं जाम के घंटों बाद भी किसानों का बात सुनने के लिए अधिकारी नहीं पहुंचे. इस बात से साफ जाहिर होता है. अधिकारी भी इस कार्य में बढ़ावा दे रहे हैं. जय प्रकाश सिंह कहते हैं किसानों की कोई नहीं सुनता. नेता हो या अधिकारी सभी अपनी वाहवाही बटोरने में लगे हैं. अगर समय पर यूरिया की किल्लत को समाप्त नहीं किया गया तो किसान जन आंदोलन करेगी.
एजेंसी के गोदाम में रखी है यूरिया
फोटो नं. 50,51,52,53,54,55 कैप्सन-किसानों की प्रतिक्रिया कोढ़ा . यूरिया खाद की किल्लत को लेकर किसान सुमन मेहता ने कहा कि पदाधिकारी के सोची समझी लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. संजीत कुमार कहते हैं कि कोढ़ा के खाद एजेंसी के गोदाम में हजारों बोरा यूरिया रखा है. लेकिन किसानों की बात का अधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement