जाम में प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष भी फंसी
फोटो नं. 36 कैप्सन-जाम में फंस कर परेशान होते लोग प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बाजार में मंगलवार किसानों द्वारा यूरिया खाद आपूर्ति को लेकर एनएच-31 जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के जाम में बिहार सरकार महिला आयोग की अध्यक्ष का भी वाहन घंटों […]
फोटो नं. 36 कैप्सन-जाम में फंस कर परेशान होते लोग प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बाजार में मंगलवार किसानों द्वारा यूरिया खाद आपूर्ति को लेकर एनएच-31 जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के जाम में बिहार सरकार महिला आयोग की अध्यक्ष का भी वाहन घंटों जाम में फंसा रहा. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर भी छात्र-छात्रा इस जाम के कारण काफी परेशान दिख रहे थे. इस तरह किसानों द्वारा किया गया था कि कोई भी वाहन एक ओर से दूसरे ओर तक नहीं पहुंच पा रहा था. लंबी दूरी करने वाले वाहन को मार्ग बदल कर स्टेट हाइवे फलका होकर जाना पड़ा. वहीं साढ़े चार घंटे जाम के दौरान यात्री परेशान होकर अपने समानों के साथ लंबी दूरी पैदल चल कर दूसरे वाहन से सफर करने को मजबूर देखे गये.